समस्तीपुर, जुलाई 23 -- समस्तीपुर। अभाविप महिला महाविद्यालय इकाई का एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल महाविद्यालय की प्रधानाचार्य से मिलकर महाविद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर विभाग छात्रा प्रमुख शालू कुमारी ने बताया कि विगत दिनों महाविद्यालय में घुसकर किसी बाहर की छात्रा के द्वारा महाविद्यालय की छात्रा से मारपीट किया गया यह घटना अत्यंत चिंताजनक है। महाविद्यालय में आई कार्ड अनिवार्य नहीं होने के कारण कोई भी छात्रा महाविद्यालय प्रवेश कर जाती है। यहां तक की कभी-कभी तो यहां धड़ल्ले से छात्र भी घूमते नजर आते हैं। जिससे छात्राएं अपने आपको असुरक्षित एवं असहज महसूस करती है। विद्यार्थी परिषद ने प्रधानाचार्य से यह मांग की है की महाविद्यालय परिसर में प्रवेश के लिए आई कार्ड को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए।...