बिहारशरीफ, जून 3 -- कॉलेज में प्रभारी प्रचार्य की नियुक्ति को लेकर गुटबाजी से शैक्षणिक गतिविधियां बाधित बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सोहसराय पीएमएस कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर शिक्षकों की गुटबाजी से वहां की शैक्षणिक गतिविधियां बाधित हो रही हैं। कॉलेज के सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कुछ शिक्षक समूह बनाकर गुटबाजी कर कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। ये शिक्षक कक्षा में नहीं जाते हैं। प्रयोगशालाओं का भी उपयोग नहीं किया जा रहा है। इस कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वे कोचिंग संस्थानों पर निर्भर होते जा रहे हैं। इससे उनके भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा संस्थान का संचालन योग्यता और नियमों के आधार पर किया जाना चाहिए, न कि दबाव या जबरदस्ती से। अन्य शि...