दरभंगा, मार्च 3 -- बहेड़ी। बीएमए कॉलेज में विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों में एक दर्जन शिक्षकों के पद स्वीकृत होने के बाद अब यहां सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की पहल शुरू हो गई है। इस पहल में सरकार एवं शिक्षा विभाग के स्तर से हर संभव मदद की जाएगी। बिलट महथा आदर्श कॉलेज में रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने ये बातें कही। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का स्पष्ट मानना है कि जब तक बिहार शिक्षित नहीं होगा, तब तक विकसित बिहार की कल्पना नहीं की जा सकती। इसके लिए उन्होंने बजट में 70 हजार करोड़ का प्रावधान किया, जिसका परिणाम आज दिख रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से सोशल मीडिया से दूर रहने की अपील करते हुए पुस्तकों के अध्ययन पर बल दिया। इसके लिए स्कूल-कॉलेज में वर्ग संचालन एवं समृद्ध पुस्तकालय क...