लखीमपुरखीरी, अगस्त 9 -- शुक्रवार को सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर पर्व को परंपरा, प्रेम और सांस्कृतिक समरसता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने अपने हाथों से तैयार की गई सुंदर-सुंदर राखियां छात्रों को बांधकर उनकी सुरक्षा और सम्मान का वचन लिया। साथ ही, उन्होंने उनके उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाली की कामना भी की। कार्यक्रम के दौरान वातावरण भाई-बहन के स्नेह और आत्मीयता से सराबोर रहा। प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार त्रिपाठी और बालिका विभाग की प्रधानाचार्य मधु त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के अनुपम प्रेम, आत्मीयता और विश्वास का अटूट बंधन है। यह केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...