नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- अमेरिका के कंजर्वेटिव स्पीकर और ट्रंप के मुखर समर्थक चार्ली क्रिक की हत्या के मामले में FBI ने जांच तेज कर दी है। गुरुवार को इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए एफबीआई ने बताया कि क्रिक की हत्या करने में इस्तेमाल की गई हाई पॉवर राइफल को बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीरें भी मिली हैं। हालांकि अभी भी हमलावर की तलाश की जा रही है। एफबीआई ने बताया कि तस्वीरों के हिसाब से हमलावर की उम्र किसी कॉलेज जाने वाले छात्र के बराबर प्रतीत हो रही है। अमेरिका के हाई प्रोफाइल केस की जांच टीम का हिस्सा एफबीआई एजेंट रॉबर्ट बोहल्स ने गुरुवार सुबह पूरे घटनाक्रम और जांच की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार्ली क्रिक की हत्या के बाद यूटा वैली यूनिवर्सिटी के आस पास के इलाके को तलाश किया गया। इस तलाशी अभियान के दौरान...