फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- जसराना में स्कूली बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे थे तभी परिसर में अजगर निकलने की सूचना मिलते ही अफरा तफरी मच गई। किसी तरह वन विभाग की टीम को बुलाकर अजगर को पकड़वाया गया। तब जाकर बच्चों और लोगों ने राहत की सांस ली। जसराना के लोक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में अजगर निकलने से गुरुवार को अफरा तफरी मच गई। शिक्षकों ने वन विभाग की टीम को जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। अजगर को देखकर छात्रों में चीख पुकार मच गई। शिक्षकों के भी हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन छात्रों की छुट्टी कर दी गई। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के संदीप सिंह दरोगा ने अजगर को रेस्क्यू कर वन विभाग में छोड़ दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...