रामपुर, अप्रैल 30 -- राजकीय इंटर कॉलेज में पुलिस के सहयोग से नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा के विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उपनिरीक्षक राकेश कुमार यादव ने छात्रों को नशे से होने वाले प्रभावों एवं दृष्टिपरिणामो से अवगत कराया। साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों को जागरूक कर सड़क के नियमों का पालन करने एवं हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहनने के बारे में बताया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य तरुण कुमार, योगेंद्र कुमार,सुमित कुमार, दीप शिखा, अमित अग्रवाल, महेंद्र सिंह, मुनीष बाबू शर्मा, राकेश कुमार, एवं तरन्नुम अरफा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...