हाजीपुर, सितम्बर 21 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। स्थानीय चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में अभातशि परिषद, नई दिल्ली के निर्देश में विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के आदेश के अनुसार बीटेक प्रथम वर्ष के नवनामांकित छात्र-छात्राओं के सत्र-आरंभ पर नवदिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय के हॉल में महाविद्यालय के प्राचार्य, फैकल्टीज तथा छात्र-छात्राओं के उपस्थिति में दीप-प्रज्वलित कर किया गया। इंडक्शन प्रोग्राम के बारे में बताते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार ने कहा कि तकनीकी शिक्षा का स्तर इंटरमीडिएट एवं परंपरागत पाठ्यक्रम से भिन्न होता है। बीटेक के पाठ्यक्रम का आरंभ करने वाले छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक,व्यावहारीक एवं भावनात्मक बदलाव से गुजरना होता है। अतः सत्र के...