रामपुर, फरवरी 25 -- श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय युवा महोत्सव पहल का आयोजन किया गया। सोमवार को महाविद्यालय में दो दिवसीय युवा महोत्सव के पहले दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। साथ ही छात्राओं द्वारा नृत्य नाटिका के द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि डा. नीत बिहारी लाल द्वारा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जीवन में युवावस्था सबसे महत्वपूर्ण एवं ऊर्जावान स्थिति होती है। इस ऊर्जा को हमें अपने देश एवं विकास में लगाना चाहिए। उन्होंने युवा महोत्सव की थीम के विषय में अवगत कराया। कहा कि युवा महोत्सव का प्रारम्भ सन 1985 में भारत सरकार द्वारा युवाओं में जागरूकता लाने एवं युवा शक्ति को केन्द्रित करने के लिए स्वामी विवेकानन्द की जन्मतिथि पर प...