हाथरस, अगस्त 5 -- सासनी, संवाददाता। कस्बा में मंगलवार को कन्या इंटर कॉलेज की दो छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गईं। कॉलेज प्रशासन ने एंबुलेंस से सीएचसी भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घर ले गए। सोलह वर्षीय आलिया पुत्री रोहित खान निवासी रुदायन एवं 17 वर्षीय साइन पुत्री नसरुद्दीन निवासी मोहल्ला चावड़ दवसीं की छात्राएं सुबह स्कूल आई थीं। लंच के बाद क्लास में अचानक बेहोश हो गईं। बेहोशी हालत में छात्राओं को लेकर स्कूली शिक्षिकाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं। महिला चिकित्सा के शालिनी शर्मा एवं स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर दलबीर सिंह द्वारा उपचार किया गया। सूचना पाकर छात्राओं के अभिभावक भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ गए और छात्राओं को उपचार के बाद अपने साथ ले गए। वर्जन छात्राएं घर से कुछ खाकर नहीं आई थी ज...