मधेपुरा, सितम्बर 11 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि । केपी कॉलेज में बुधवार को प्रधानाचार्य प्रो. अशोक कुमार झा ने विभिन्न संकाय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानाचार्य ने छात्रों को नियमित रूप से कॉलेज आने और कक्षा मं उपस्थित रहने को कहा। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। कॉलेज में नियमित रूप से सभी विषयों का वर्ग संचालन हो रहा है। 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं रहने पर छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने में परेशानी होगी। छात्रों के शारीरिक, मानसिक विकास एवं नेतृत्व क्षमता विकास के लिए कॉलेज में एनसीसी और एनएसएस यूनिट के साथ-साथ खेल विभाग है। इच्छुक छात्र उसमें भाग लेकर अपना सर्वांगीण विकास करते हुए योग नागरिक बन सकते हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि कॉलेज में शैक्षणिक माहौल तैयार करने को लेकर छात्र...