हाथरस, अप्रैल 10 -- कॉलेज में छात्रों का स्वागत, लिया संकल्प हाथरस। श्री जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज मीतई में प्रधानाचार्य एसपी यादव ने नया शैक्षिक सत्र शुरु होने पर छात्रों का अभिनंदन किया। इस दौरान कॉलेज आने वाले सभी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने कहा कि नए शैक्षिक सत्र के साथ छात्रों को अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए संकल्पित होकर जुट जाना चाहिए। वहीं शिक्षक उमेश छौंकर ने विद्यार्थियों से मेहनत से पढ़ाई में जुट जाने का संकल्प लिया। इस दौरान अरुण कुमार शर्मा, शिवकुमार शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...