महाराजगंज, सितम्बर 24 -- महराजगंज। नगर क्षेत्र के एक पीजी कॉलेज में मंगलवार को छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट कर तेजाब फेंकने की धमकी का मामला सामने आया है। प्राचार्य की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि महराजगंज शहर के एक पीजी कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा मंगलवार को क्लास खत्म कर बाहर निकल रही थी, तभी मनबढ़ युवक अमीरुद्दीन ने छेड़खानी शुरू कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को तमाचा जड़ दिया और तेजाब फेंकने की धमकी देकर माहौल दहशतपूर्ण बना दिया। मौके पर छात्रों के शोर मचाने से आरोपी भाग निकला। प्राचार्य की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट और जानलेवा धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...