रुद्रपुर, नवम्बर 10 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में एक छात्रा ने छात्रसंघ से जुड़े कुछ छात्रों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। शिवनगर ट्रांजिट कैम्प निवासी एक छात्रा ने बताया कि सोमवार को कॉलेज में अपनी टीसी लेने गई थी। इसी दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल ऑफिस में छात्रसंघ की मीटिंग चल रही थी। छात्रा ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ ऑफिस के अंदर पहुंची तो छात्रसंघ से जुड़े कुछ छात्रों ने उसे देखते ही अभद्र व्यवहार किया और गलत टिप्पणियां कीं। छात्रा का कहना है कि उसका इन छात्रों से कोई विवाद नहीं है। बावजूद इसके उन्होंने जानबूझकर बदतमीजी की। एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि तहरीर के आधार जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...