संवाददाता, दिसम्बर 28 -- यूपी के गोरखपुर के पिपराइच के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने गोली मारने वाले आरोपी और उसके साथी को दबोच लिया है। आरोपियों ने असलहा देने वाले का नाम बताया है, जिसकी तलाश की जा रही है। एसएसपी ने लापरवाही पर हल्का प्रभारी श्रेयांश सिंह, सिपाही रामबोध और अजीत सिंह को निलंबित करते हुए विभागीय जांच का आदेश दिया है। शनिवार सुबह आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ और पथराव किया। पुलिस ने आरोपियों के घरों को सील कर दिया है। देर शाम पुलिस की मौजूदगी में छात्र का का अंतिम संस्कार हुआ। कॉलेज के खेल के मैदान में 11वीं के छात्र सुधीर की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद पांच घंटे तक बवाल हुआ था। छात्र के पिता राजेश की तहरीर पर विनय और तीन नाबालिग पर हत्या का केस दर्ज क...