बांदा, जुलाई 4 -- बांदा। संवाददाता बबेरू कोतवाली क्षेत्र मुरवल गांव निवासी संतोष के मुताबिक, जयभरत इण्टर कलेज मुरवल में कार्यरत है। शाम समय लगभग पांच बजे छुट्टी होने पर आशुतोष उर्फ बड़ा बउवा और उसका भाई आशीष उर्फ छोटी, सुरेश और उसकी पत्नी गीता निवासी मुरवल, सुदामा पत्नी स्व. लल्लू निवासी ग्राम मिलाथू कलेज के अन्दर आए। गाली-गलौज करते हुए मारापीटा। पुलिस को सूचना देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी। भाई रामप्रकाश खेत जा रहा था, जो आवाज व शोर सुनकर आ गया। विद्यालय में एडमीशन की जानकारी करने आये शुभम् चौहान ने उक्त लोगों को ललकारा तो सभी लोग भाग गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...