कोडरमा, जुलाई 10 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कॉमर्स कॉलेज करमा के प्रचार्य सोहर प्रसाद यादव ने बुधवार को तिलैया थाना में आवेदन देकर कॉलेज परिसर में घुसकर असामाजिक तत्वों द्वारा गाली-गलौज, दुर्व्यवहार और मारपीट की धमकी देने का आरोप लगाया है। प्राचार्य ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि महाविद्यालय में NAAC मूल्यांकन की सफलता के उपलक्ष्य में एक सामूहिक भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान अनिल यादव (पिता- बासुदेव यादव), प्यारे लाल राणा (पिता- मनोज राणा), दोनों ग्राम करमा पश्चिमी गली से तथा मोहम्मद एकराम (ग्राम- मदीना नगर, करमा) कॉलेज परिसर में पहुंचे और प्रचार्य, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की। उन्होंने मारपीट की धमकी भी दी और कॉलेज के प्रशासनिक कार्य में बाधा उत्पन्न की। इसके अ...