सासाराम, सितम्बर 30 -- दिनारा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नौवां कालेज में कॉपी जमा करने आए छात्र के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मामले में मंगलवार को पीड़ित के आवेदन थाने में दो नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि करगहर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर निवासी बाबूलाल पासवान के पुत्र कमलेश कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया कि आवेदन में कहा गया है कि वह अपने भतीजे सुजीत कुमार के साथ बाइक से एनएच 319 के रास्ते नौवां कालेज पर प्रैक्टिकल की कॉपी जमा करने जा रहे थे। तभी कटियारा व उसरांव के बीच स्कार्पियो सवार तीन लोग पीछे से आवाज देने लगे। बाइक रोककर देखने लगे। तभी उसरांव निवासी स्व. उमेश्वर सिंह के पुत्र बसंत कुमार, जैकी कुमार व एक अन्य ने उसके साथ मारपीट की। बताया कि प्...