फरीदाबाद, दिसम्बर 25 -- नूंह, मुख्य संवाददाता। कॉलेज में कुर्सियों को तोड़ते हुए छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को मालब पॉलिटेक्निकल कॉलेज का बताया जा रहा है। पुलिस ने कॉलेज प्रशासन से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ छात्र कॉलेज की कुर्सियों को जमीन पर पटकते और हथौड़े से तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रही कुर्सियां काफी पुरानी और जर्जर हालत में हैं, जो किसी स्टोर रूम या स्क्रैप यार्ड में रखी होने जैसी लगती हैं। इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं, हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता है। मामले को लेकर नूंह पुलिस ने कॉलेज प्रशासन से संपर्क किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि यह घटना कॉलेज...