संभल, नवम्बर 18 -- एनकेबीएमजी कॉलेज में सोमवार को गृह विज्ञान विभाग के तत्वावधान में विभागीय गतिविधियों के अंतर्गत उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओ को उपभोक्ता संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष प्राचार्या प्रोफेसर अलका रानी अग्रवाल, नमिता दुबे सदस्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग जनपद संभल, लव मोहन अधिवक्ता उपभोक्ता फोरम और विभाग की प्रवक्ताओं द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नमिता दुबे ने कहा कि हर व्यक्ति बचपन से वृद्धावस्था तक एक उपभोक्ता अवश्य रहता है। जिसमें उन्होंने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की शॉपिंग के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया वस्तु पर मूल्य, एक्सपायरी डेट अवश्य देखनी चाहिए। बिल अवश्य लेना चाहिए। लव मोहन ने बताया कि 1986 से उपभोक्ता क...