मुजफ्फर नगर, नवम्बर 20 -- कस्बे के एक इंटर कॉलेज में दो छात्रों के बीच कहासुनी के बाद कुछ छात्रों ने कक्षा 9 के छात्र को मारपीट कर घायल कर दिया। गांव सिकरेड़ा निवासी लक्की पुत्र कृष्णपाल मीरापुर के एसडी इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है। गुरुवार को कॉलेज के मैदान में खेलते समय छात्र की अपने ही कॉलेज के भुम्मा निवासी एक छात्र से कहासुनी हो गई थी। कॉलेज की छुट्टी के बाद छात्र जैसे ही अपने घर जाने के लिए कॉलेज से बाहर निकला तो भूम्मा निवासी एक छात्र ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लक्की को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। घायल छात्र ने तीन नामजद व कुछ अज्ञात युवकों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...