बक्सर, जनवरी 24 -- युवा के लिए ------ फोटो संख्या 36 कैप्शन - शनिवार को लॉ कॉलेज में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते शिक्षक। बक्सर। भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102 वीं जयंती शनिवार को बनायी गई। इसे लेकर जननायक कर्पूरी ठाकुर लॉ कालेज के पुस्तकालय हॉल में कार्यक्रम हुआ। अध्यक्षता प्राचार्य ने की। इस दौरान प्राचार्य ने कहा गया कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर गरीबों, शोषितों एवं वंचितों के हितों की रक्षा करने वाले सच्चे जन सेवक थे। वहीं जीवन भर गरीबों के लिए कार्य किए थे। इस अवसर पर पुष्पा कुमारी,मंगल कुमार, उपेंद्र कुमार, मदन कुमार, जगरनाथ चन्दा सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...