गाज़ियाबाद, फरवरी 21 -- गाजियाबाद, संवाददाता। विद्यावती मुकंद लाल गर्ल्स कॉलेज में शुक्रवार को करियर परामर्श और व्यक्तित्व मूल्यांकन के विषय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं को करियर से संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर डॉ रचना प्रसाद ने बताया कि इंडस्ट्री एकेडमी इंटीग्रेशन एंड स्किल डेवलपमेंट सेल के तत्वाधान में कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में विशेषज्ञ प्रोफेसर सानंदी सचदेवा और डॉ अश्वनी वार्ष्णेय ने छात्राओं को विभिन्न करियर मार्गों के बारे में विस्तार से समझाया और व्यक्तिगत क्षमताओं को पेशेवर लक्ष्यों के साथ कैसे जोड़ा जाए इसके बारे में भी जानकारी दी। काली शाला में इंटरएक्टिव पर्सनैलिटी एसेसमेंट गतिविधियों को भी शामिल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...