अल्मोड़ा, नवम्बर 4 -- पीजी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष हर्षित रौतेला ने महाविद्यालय में प्राथमिक उपचार सुविधाओं को मजबूत करने पर जोर दिया है। प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कालेज परिसर में मेडिकल किट उपलब्ध कराने की मांग की है। कहा कि कभी भी छात्र छात्राओं को चोट लग जाती है, ऐसे में मामूली उपचार के लिए भी रानीखेत जाना पड़ता है। संपूर्ण मेडिकल किट कालेज परिसर में होगी तो उपचार में सहूलियत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...