दुमका, जुलाई 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। छात्र समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी यादव को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूर्व की भाँति सुचारू रखने का आग्रह किया गया है। ज्ञापन के जरिए कहा कि संथाल परगना आदिवासी बहुल पिछड़ा क्षेत्र है, जहाँ अधिकतम गरीब और पिछड़े छात्र अपनी पढ़ाई करते हैं। महाविद्यालय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई होने से गरीब और पिछड़े छात्र महाविद्यालय के छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। छात्रों ने आग्रह किया है कि महाविद्यालय में इंटरमीडिएट की नामांकन की प्रक्रिया को अगले 15 दिनों के भीतर प्रारंभ करें, अन्यथा छात्र समन्वय समिति अनिश्चितकालीन तालाबंदी के लिए बाध्य होगी, जिसके जिम्मेदार महाविद्यालय प्रशासन होंगे। ज्ञापन देने वालों में छात्र नेता श्याम देव हेंब्रम, र...