गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी विश्वविद्यालय के यांत्रिकी विभाग ने बुधवार को विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया। इस दौरान पारंपरिक विधि से भगवान विश्वकर्मा की आराधना कर सभी उपकरणों की पूजा कर उनके सुरक्षित एवं सफल उपयोग की कामना की गई। तकनीकी शिक्षा और निर्माण कार्यों के देवता कहे जाने वाले भगवान विश्वकर्मा को समर्पित कार्यक्रम में विभागीय सदस्यों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया। कुलाधिपति डॉ. अनिल अग्रवाल, उपकुलाधिपति डॉ. अंजुल अग्रवाल, कुलपति डॉ. डीके शर्मा, कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार, यांत्रिकी विभागाध्यक्ष पीएस कौशिक समेत इंजीनियरिंग विभाग के सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...