कोडरमा, मई 18 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शनिवार को आर्ट एंड क्राफ्ट कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें सत्र 2023-25 व 2024-26 के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। मौके पर मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार एवं सहायक प्राध्यापकगण मौजूद थे। प्रतियोगिता में प्रशिक्षुओं द्वारा एक से बढ़कर एक कलाकृतियां को बनाकर दिखाया गया, जो काफी आकर्षक व सराहनीय था। वहीं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रवि कुमार दास एवं द्वितीय स्थान पर मुस्कान कुमारी ने प्राप्त किया। इस मौके पर प्रचार्या लक्ष्मी सरकार ने कहा कि, इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर कलात्मक वृद्धि होती है। साथ ही छिपी हुई प्रतिभा निकलकर सामने आती है। मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉक्टर संजीव कुमार, राजेश पांडेय, मोहम्मद सेराज, विनोद यादव,...