फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- बल्लभगढ़। अग्रवाल कॉलेज में मंगलवार को विभिन्न देशों के सुपरमॉडल्स ने नृत्य, गायन और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने देशों की अनूठी परंपराओं और रीतियों को पेश किया। वह कॉलेज परिसर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जागरुकता कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। इस कार्यक्रम में 18 अलग-अलग देशों की सुपरमॉडल्स ने अपनी प्रतिभा और सांस्कृतिक विविधता का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में भारत सहित किरकिस्तान,रशिया,कजाकिस्तान, इजिप्ट, न्यूज़ीलैंड,एस्टोनिया,कोरिया, अमेरिका एवं अन्य देशों से आए सुपरमॉडल्स ने नृत्य,गायन और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने देशों की अनूठी परंपराओं और रीतियों को पेश किया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के दौरान प्रतिक्रियाओं के जरिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों के साथ संवाद भ...