लखनऊ, सितम्बर 4 -- -छात्रों का शोषण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कॉलेज सत्र के बीच में फीस नहीं बढ़ा सकते हैं। यदि कोई कॉलेज बीच शैक्षिक सत्र फीस बढ़ाता है तो उस पर शिकंजा कसा जाएगा। छात्र व अभिभावक ऐसा करने वाले कॉलेजों की शिकायत कर सकते हैं। ऐसी समस्याओं के लिए राजभवन के दरवाजे हमेशा खुले हैं। अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने कॉलेजों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ कॉलेजों ने पांच लाख रुपये तक फीस बढ़ाई। शैक्षणिक सत्र के बीच में फीस वृद्धि नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनेक गरीब परिवार भूमि बेचकर अपने बच्चों को मेडिकल शिक्षा दिलाते हैं। बीच में फीस बढ़ने से उन्हें गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खुद से फीस बढ़ाने वालों ...