संभल, नवम्बर 13 -- कैला देवी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम रायपुर गांव के पास स्कूली छात्रों की बस रोककर की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच युवकों का शांति भंग में चालान किया है। मुरादाबाद के कॉलेज के छात्र-छात्राएं रोजाना कैला देवी, रजपुरा और आदमपुर क्षेत्रों से कॉलेज बस द्वारा आते-जाते हैं। मंगलवार को लौटते समय डींगरपुर में शकरपुर निवासी छात्रों का आपस में विवाद हो गया था। इसी रंजिश में रायपुर स्थित जियो पंप के पास चार बाइक पर सवार आठ युवकों ने बस को रुकवाकर छात्रों से मारपीट कर दी। घटना की सूचना पर कैला देवी पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को थाने ले आई। हालांकि किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी। बुधवार को थाना प्रभारी सौरभ त्यागी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात हुई, लेकिन लिखित शिकायत न मिलने पर पुलिस न...