मुरादाबाद, अगस्त 24 -- शनिवार शाम को हाईवे स्थित संस्थान की बस से घर जा रहे छात्र पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। इस घटना से बस में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित छात्र को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामले में तीन नामजद व एक अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बहजोई निवासी अभिषेक दीक्षित बीसीए का छात्र है, शनिवार को वह स्कूल बस से शाम करीब 4:45 बजे जब बस ग्रोथ सेंटर चौराहे पर पहुंचा, तभी बहजोई निवासी क्षितिज चौहान पुत्र विश्वजीत व पंकज ठाकुर बस में चढ़ गए। इनके साथ निर्भय ठाकुर और एक अन्य अज्ञात युवक भी मौजूद थे। बस में चढ़ते ही चारों ने अभिषेक पर चाकू, सरिया और डंडों से हमला कर दिया। क्षितिज चौहान ने चाकू से वार किया, जबकि अन्य ने सरिया और डंडों से सिर पर प्रहार किए। मारपीट के दौरान आरोपियों ने छात्र को जान से मारने की धमकी भी...