पटना, नवम्बर 28 -- कला एवं शिल्प महाविद्यालय में सफाईकर्मी द्वारा एक छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने पर पटना विवि छात्रसंघ ने उसे हटाने की मांग की है। शुक्रवार को आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से तत्काल परिसर में प्रवेश को प्रतिबंधित करने की मांग की है। इसे देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने सफाईकर्मी के कॉलेज परिसर में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना सार्वजिनक करते हुए सफाईकर्मी को भी इससे अवगत करा दिया है। इससे पहले छात्र संघ की अध्यक्ष मैथिली कॉलेज पहुंची और इस घटना को लेकर कार्रवाई की मांग की। मैथिली ने कहा कि यह मामला एक छात्रा का नहीं बल्कि छात्रों की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा है। इसे लेकर कॉलेज परिसर में पूरे दिन गहमागहमी बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...