रुडकी, जुलाई 25 -- श्री प्रकाश चंद्र कन्या इंटर कॉलेज में शुक्रवार को प्रबंधक पद के लिए चुनाव आयोजित किए गए। उच्च न्यायालय के आदेश पर चुनाव अधिकारी राजकीय इंटर कालेज रुड़की के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार मलिक, चुनाव पर्यवेक्षक नारायण दत्त शर्मा की देखरेख में चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई। प्रबंधक पद पर रविंद्र सिंघल ने जीत दर्ज की, उनको 37 मत प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह विद्यालय को ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करें। इससे पहले हुए चुनाव में प्रबंधक पद के लिए 34- 34 मत प्राप्त हुए थे। तब इसपर सहमति नहीं बन सकी थी। इसके बाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...