हल्द्वानी, सितम्बर 5 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज व डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में तैनात 659 उपनल कर्मचारियों को छह माह से सैलरी नहीं मिली है। इस मामले में शासन ने कॉलेज प्रबंधन से वर्तमान में तैनात कर्मियों का पूरा डेटा मांगा था, जिसे प्रबंधन ने शासन को भेज दिया है। इसके बाद कर्मचारियों को फिर से वेतन मिलने की उम्मीद जगी है। एसटीएच व मेडिकल कॉलेज में सृजित पद से ज्यादा संख्या में उपनल कर्मियों रखने का हवाला देते हुए शासन ने कर्मियों की सैलरी पर सवाल खड़े कर दिए थे। फरवरी के बाद से कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिल पा रही थी। बीते दिनों एसटीएच इलाज के लिए पहुंचे कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के सामने यह मुद्दा उठाया। विधायक ने कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करायी। मुख्यमंत...