चाईबासा, फरवरी 7 -- जगन्नाथपुर। राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जगन्नाथपुर में सहायक प्राध्यापकों को 9 महीने से वेतन नहीं मिलने पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के पश्चात कॉलेज प्रबंधन ने सभी शिक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में लिए गए निर्णय में सहायक प्राध्यापकों ने बताया कि हम सभी को पहले से जो फॉर्मेट दिया जा रहा था उसके अनुसार हम अपना बिल बनाकर जमा कर रहे थे परंतु नए संकल्प आने के बाद का फॉर्मेट हमें नहीं दिया जा रहा था। इसी को लेकर मंगलवार शाम में कॉलेज प्रबंधन के साथ हम सभी का बैठक हुई। बैठक में फॉर्मेट का विवरण बताया गया जिसके अनुसार हमें 9 महीने का वेतन देने की बात कही गई। वहीं, कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि हम संकल्प के नियम के विरुद्ध नहीं जा सकते हैं। संकल्प के नियमों के अनुसार यदि हमें बिल दिया जाता है तो हम बिल का भुगतान कर सकते हैं। जैसे...