गंगापार, सितम्बर 1 -- एसपीएसएन इंटर कॉलेज, वजीरपुर के संस्थापक एवं प्रबंधक 85 वर्षीय पंडित सूर्य नारायण त्रिपाठी का रविवार को सुबह 9:30 बजे निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी होते ही क्षेत्र के शिक्षकों, प्रबंधकों, संभ्रांत व्यक्तियों एवं ग्रामीणों में शोक छा गया। खबर पाकर पहुंचे पूर्व शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी, सेल टैक्स आयुक्त आशीष द्विवेदी एवं जिला पंचायत सदस्य आशीष भारतीया आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह समाजसेवी एवं शिक्षाविद रहे। इस मौके पर अनुपम त्रिपाठी, अरुण, अरविंद, शशिकांत, सुधीर, शुभम, आलोक, विनय आदि ने श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...