प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 28 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। छात्र के आत्महत्या मामले में पुलिस की ओर से दर्ज किए गए मुकदमे के आरोपित कॉलेज प्रबंधक और प्रधानाचार्य के पक्ष में शुक्रवार को आधा दर्जन अभिभावक पहुंचे और शपथ पत्र देकर प्रबंधक व प्रधानाचार्य को मुकदमें से बरी करने की मांग की। जेठवारा इलाके के साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज के छात्र के आत्महत्या करने के मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कॉलेज प्रबंधक रिषभ त्रिपाठी और प्रधानाचार्य विष्णु मूर्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि मृतक छात्र की फीस बकाया होने के कारण उसे बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र नहीं दिया गया था, इसी सदमे में उसने आत्महत्या कर ली। मुकदमे के आरोपित प्रबंधक और प्रधानाचार्य के पक्ष में शुक्रवार को अभि...