मेरठ, मई 23 -- बिजनौर के एक कॉलेज में घालमेल और अवैध रूप से परीक्षा कराने के प्रकरण में एसटीएफ ने फिलहाल हिरासत में लिए सभी लोगों को छोड़ दिया है। कॉलेज प्रशासन की ओर से सभी दस्तावेज एसटीएफ को उपलब्ध कराने और नियमानुसार काम करने का हवाला दिया गया। इसके बाद मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया और कार्रवाई भी रोक दी गई। हिरासत में लिए सभी पदाधिकारियों को छोड़ दिया गया है। एसटीएफ एक्सपर्ट से कानूनी राय ले रही है। एसटीएफ ने बिजनौर के चंदक में एक कॉलेज पर बुधवार दोपहर कार्रवाई की थी। सूचना मिली थी इस कॉलेज को मेरठ की एक निजी यूनिवर्सिटी से मान्यता है और यहां अवैध रूप से परीक्षा कराई जा रही है। कॉलेज प्रबंधक समेत परीक्षा कंट्रोलर और एक अन्य को हिरासत में लिया गया। परीक्षा के लिए आए प्रश्नपत्र और कॉपियों की जांच की और सभी को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू की...