मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीतामढ़ी के डुमरा थाना के शंभू सिंह ने बीआरएबीयू के कुलपति को आवेदन देकर सीतामढ़ी के उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज पर जमीन का गलत दस्तावेज देने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस बारे में राजभवन में भी आवेदन दिया है। शंभू सिंह ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि कॉलेज का कोई भवन नहीं है। वह एक कमरे में चल रहा है। उन्होंने वीसी से इस मामले की जांच कर कॉलेज की मान्यता खत्म करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में राजभवन से भी विवि को पत्र आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...