गुड़गांव, अक्टूबर 21 -- रेवाड़ी, संवाददाता। बावल के राजकीय महाविद्यालय परिसर में पांच दिन बाद आखिरकार रविवार रात को तेंदुआ पकड़ा गया। दहशत में रह रहे विद्यार्थियों और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली और चैन से दिवाली मनाई। कॉलेज के आसपास बीते कुछ दिनों से कुत्तों के गायब होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं। इस पर कॉलेज प्रशासन को संदेह हुआ और जब परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, तो 15 अक्तूबर की रात एक मादा तेंदुआ परिसर में घूमती नजर आई। फुटेज सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने एहतियातन कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी। वन विभाग की टीमें रेवाड़ी, गुरुग्राम और फरीदाबाद से मौके पर पहुंचीं और तेंदुए को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा के मद्देनजर कॉलेज परिसर और उसके आसपास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया। तेंदुए...