गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- गोरखपुर (पिपराइच), हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच स्थित कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में शुक्रवार को दिन में करीब डेढ़ बाइक सवार बदमाशों ने 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली 17 वर्षीय छात्र सुधीर की गर्दन को चीरती हुई निकल गई। गोली की आवाज से अफरा-तफरी मच गई और छात्र एकत्र होने लगे। भीड़ देखकर बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। घटना से नाराज परिवारीजन गांव वालों के साथ शव लेकर आरोपी के घर पहुंच गए और आरोपी की माता-पिता की पिटाई करने लगे। पुलिस ने किसी तरह से बचाकर आरोपी की मां को जीप में बैठाया तो परिवारीजन आगे लेट गए। करीब पांच घंटे चले बवाल के बाद शाम 6.30 बजे सख्ती कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उधर, पुलिस ने मृत छात्र के पिता राजेश की तहरीर पर विनय और चार बाल अपचारियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज एक संदिग्ध क...