मेरठ, सितम्बर 27 -- शुक्रवार को खिर्वा रोड स्थित एक कॉलेज परिसर में दो गुटों के छात्रों में कमेंटबाजी को लेकर कहासुनी हो गई। उसके बाद दोनों गुटों के छात्र आमने-सामने आ गए। दोनों गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। कॉलेज अध्यापकों ने सूचना 112 नंबर और हाईवे चौकी पुलिस को दी। छात्रों के दोनों गुटों के चार छात्र घायल हो गए। वही एक छात्र का सिर भी फूट गया।‌ सूचना पर पुलिस कॉलेज में पहुंची। पुलिस को देखकर कुछ छात्र कॉलेज की दीवार फांदकर भाग गए। पुलिस दोनों पक्षो के कुछ छात्रों को थाने ले आई। जहां दोनों ओर एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।‌

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...