उन्नाव, जून 16 -- उन्नाव, संवाददाता। सदर क्षेत्र में मोतीनगर मोहल्ला स्थित रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार सुबह संदिग्ध हालात में चपरासी का शव पड़ा मिला। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोतीनगर के रहने वाले 50 वर्षीय पंकज सिन्हा कॉलेज में चपरासी था। सुबह जब कर्मी कॉलेज पहुंचे तो कमरे में एक कोने पर पंकज का शव पड़ा देखा। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। चाचा मुनेश्वर कांत सिन्हा ने बताया कि पंकज अविवाहित था। माता-पिता नहीं हैं। तीन भाइयों में बड़ा था। रात ड्यूटी करता था और पिछले दो दिन से स्कूल बंद था। सोमवार को स्कूल खुलने पर बाबू ने फोन पर घटना की जानकारी दी थी। इंस्पेक्टर अवनीश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के ...