गया, अगस्त 17 -- जगजीवन कॉलेज परिसर में स्थानीय लोागें ने घर का पानी बहा रहे है। इसके कारण कमरे में रखी कुर्सी, टेबल और अन्य सामान सड़कर बर्बाद हो रहे हैं, जबकि भवन की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। कॉलेज के प्राचार्य सत्येंद्र प्रजापति ने बताया कि इस समस्या की लिखित सूचना सीओ, एसडीओ, नगर आयुक्त, डीएम, स्थानीय विधायक वीरेंद्र सिंह और केंद्रीय मंत्री एवं सांसद जीतन राम मांझी को दी गई। बावजूद इसके प्रशासन ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। प्राचार्य ने कहा कि यह प्रशासन की उदासीनता का उदाहरण है और इससे सरकार की संपत्ति को गंभीर नुकसान हो रहा है। उन्होंने त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि परिसर को बचाया जा सके और विद्यार्थियों के अध्ययन में बाधा न आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...