जौनपुर, दिसम्बर 16 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध गोविंद बल्लभ पंत पीजी कॉलेज प्रतापगज में एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने मारने पीटने का आरोप लगाया है। उन्होंने विश्वविद्यालय की कुलपति, परीक्षा नियंत्रक तथा कॉलेज के प्राचार्य को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। गोविंद बल्लभ पंत पीजी कॉलेज प्रतापगज में परीक्षा के दौरान मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.सुभाष वर्मा मौजूद थे। वह फुफुक्टा के सदस्य भी हैं। उनका आरोप है कि परीक्षा के दौरान वह कॉलेज में कोई काम काज देख रहे थे। इस दौरान प्रबंधक का लड़का उनके पास पहुंचा और कुर्सी उठाकर मारने लगा जिससे वह घायल हो गए। वह किसी शिकायत को वापस लेने का दबाव बना रहा था। डॉ.सुभाष वर्मा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। घटना के बाबत उन्हो...