बेगुसराय, जनवरी 28 -- मंझौल,एक संवाददाता। रामचरित्र सिंह महाविद्यालय, मंझौल के प्रभारी प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह को आवेदन देकर छात्र राजद कालेज अध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में अवैध खनन के मामले में कार्रवाई की मांग की है। छात्र राजद जिलाध्यक्ष रवि यादव ने बताया कि 19 दिसंबर 24 की रात में अवैध रूप से महाविद्यालय परिसर में खनन कर तकरीबन 30 फीट का गड्ढा कर दिया गया। साथ ही वहां लगे कई वृक्षों को भी काटा गया है। दोषी लोगों पर पर्यावरण संरक्षण एवं अवैध खनन मामले में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। अन्यथा, छात्र राजद आंदोलन का रूख अख्तियार करने के लिए बाध्य होगा। वहीं, अभय कुमार ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में पार्क और बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में अवैध‌ रूप से मिट्टी चोरी कर महाविद्याल...