गोरखपुर, नवम्बर 29 -- गोरखपुर। पूर्वांचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइसेंस के सभागार में एंटी रैगिंग कार्यशाला का आयोजन शनिवार को हुआ। इसमें संस्थान के नए विद्यार्थी सहित उनके अभिभावक, शिक्षक एवं स्थानीय पुलिस के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बतौर मुख्य अतिथि भारतीय दंत परिषद के सदस्य डॉ. राजीव गुलाटी ने रैगिंग से होने वाली बुराइयों के बारे में बताया। साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में रैगिंग की रोकथाम की जानकारी साझा की। अंत में छात्र-छात्राओं को कॉलेज परिसर को रैगिंग मुक्त बनाने की शपथ दिलाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...