बांका, सितम्बर 12 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया के तेलंगवा गांव में कटोरिया-बलियामहरा मुख्य मार्ग के समीप फॉरेस्ट आईबी के पास बन रहे डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। कॉलेज परिसर की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। निर्माण की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता न हो, इसके लिए प्रशासनिक निगरानी लगातार जारी है। डीडीसी ब्रजकिशोर लाल ने मंगलवार को स्थल का निरीक्षण किया। डीडीसी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने और सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे करने की बात कही। उन्होंने बाउंड्री वॉल की मजबूती, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता आदि की विस्तार से समीक्षा की। चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संभावित दौरा भी कॉलेज परिसर में हो सकता है। इसे ले...