भागलपुर, नवम्बर 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता एसएम कॉलेज में पीजी सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-27) में नामांकन में गड़बड़ी होने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कॉलेज स्तर से ही मामला जैसे-तैसे निपटा देने के बाद अब शिकायत विवि पहुंच रही है। मामले को लेकर इतिहास विषय की छात्रा मासूम प्रिया विवि पहुंची। उन्होंने डीएसब्ल्यू डॉ. अर्चना साह से न्याय की गुहार लगाई। छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने एसएम कॉलेज में इतिहास विषय में पीजी नामांकन के लिए आवेदन किया था। उनका नाम पहली सूची में आ गया तो 25 सितंबर को नामांकन ले लिया, लेकिन 14 अक्तूबर को नामांकन कॉलेज ने बिना सूचना रद कर दिया। नामांकन रद्द करने के पीछे कारण बताया गया है कि प्रतिष्ठा विषय के बदले दूसरे विषय में आवेदन किया गया है, जबकि इतिहास प्रतिष्ठा विषय की आवेदक उपलब्ध है। इस ...