नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शहीद भगत सिंह कॉलेज ने अपने छात्रों और कर्मचारियों से कुलपति योगेश सिंह के आधिकारिक 'एक्स हैंडल को फॉलो करने और भारतीय सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता व्यक्त करने वाले उनके 'पोस्ट को सक्रिय रूप से साझा करने का अनुरोध किया। कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों से अनुरोध है कि वे कुलपति प्रो. योगेश सिंह के अकाउंट को फॉलो करें। नोटिस के बाद शिक्षकों ने इस निर्णय पर सवाल उठाया था। इस बारे में कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार अत्री ने एक बातचीत में कहा कि सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसा नोटिस जारी किया गया था और इसका कुलपति से कोई लेनादेना नहीं है। कुछ लोगों ने इसका गलत मतलब निकाल रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या आप...